उत्तराखंड में टूरिस्ट का प्लान हुआ चौपट, सड़कों पर लगा 10 KM लंबा जाम

नैनीताल, उत्तराखंड: इस वीकेंड उत्तराखंड घूमने आए पर्यटकों का प्लान पूरी तरह से चौपट हो गया। नैनीताल के हिल स्टेशन में ईद और वीकेंड की…

the-entire-tourist-plan-got-ruined-in-uttarakhand-10-km-long-traffic-jam-on-the-roads

नैनीताल, उत्तराखंड: इस वीकेंड उत्तराखंड घूमने आए पर्यटकों का प्लान पूरी तरह से चौपट हो गया। नैनीताल के हिल स्टेशन में ईद और वीकेंड की छुट्टियों का लुत्फ उठाने पहुंचे हजारों लोगों के लिए उनकी पसंदीदा छुट्टी अब किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। पर्यटकों की इस भारी भीड़ ने सड़कों पर ऐसा ट्रैफिक जाम लगा दिया कि गाड़ियाँ घंटों रेंगती रहीं।

नैनीताल की सड़कों पर रेंगती गाड़ियां, पार्किंग भी फुल: शहर के मुख्य आकर्षण जैसे मॉल रोड, नैनी झील और बाकी टूरिस्ट स्पॉट तो पूरी तरह पैक थे, लेकिन शहर के बाहर का हाल और भी बुरा हो गया। भवाली, कालाढुंगी और हल्द्वानी के पास तो वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। दोपहर तक नैनीताल के सभी बड़े पार्किंग एरिया, जैसे फ्लैट्स, मेट्रोपोल, बीडी पांडे, अंडा मार्केट और सुखताल, पर्यटकों की गाड़ियों से पूरी तरह भर चुके थे।

उत्तराखंड पुलिस ने पहले ही ट्रैफिक कंट्रोल के लिए एक खास प्लान बनाया था। इसके तहत जिन गाड़ियों की होटल बुकिंग नहीं थी, उन्हें रुसि बाईपास पर ही रोक दिया गया और शटल सेवाओं से उन्हें शहर के अंदर लाया गया। लेकिन जब 2,500 से ज़्यादा गाड़ियाँ और 10,000 से अधिक टूरिस्ट एक साथ नैनीताल शहर में पहुंचे, तो सारी ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम हो गई।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास 10 किलोमीटर का महाजाम! नैनीताल की ट्रैफिक समस्या से भी भयंकर स्थिति जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास देखने को मिली। यहाँ तो 10 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था, जिसमें पर्यटक घंटों फंसे रहे। इस जाम ने केनची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किलें भी बढ़ा दीं। उनकी जो यात्रा सामान्य तौर पर एक घंटे में पूरी हो जाती थी, उसे अब चार घंटे लग रहे थे।

VIP मूवमेंट ने बढ़ाई मुसीबत: ट्रैफिक जाम की इस गंभीर स्थिति को VIP मूवमेंट ने और खराब कर दिया। पुलिस ने अतिरिक्त गाड़ियों को रुसि बाईपास और रुसि टू पार्किंग एरिया में भेजने की कोशिश की, लेकिन शहर में इतनी ज़्यादा भीड़ थी कि यह कोशिश पूरी तरह से फेल हो गई।

हालात बेकाबू, पर नैनीताल का मौसम खुशनुमा: ट्रैफिक की इस आपाधापी और अराजकता के बावजूद, नैनीताल की प्राकृतिक सुंदरता पर कोई असर नहीं पड़ा। सुबह का मौसम बिल्कुल साफ और धूप वाला था, लेकिन जैसे-जैसे दिन ढला, ठंडी हवा चलने लगी और आसमान बादलों से घिर गया। मौसम विभाग के मुताबिक, नैनीताल में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।