कृष्ण नगरी वृंदावन में बंद हुए प्रेम मंदिर के कपाट, अब नहीं होंगे दर्शन, जाने कब खुलेंगे कपाट

उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर मंगलवार सुबह से लेकर बुधवार शाम तक आम भक्तों के लिए बंद रहेगा। इस अवधि…

n66691797717489574347169c37d5a1b5842f0b44f036d42d18977a33a59f391b873d12e7538fdb7705f0d6

उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर मंगलवार सुबह से लेकर बुधवार शाम तक आम भक्तों के लिए बंद रहेगा।

इस अवधि में मंदिर के भीतर भगवान की विशेष अंतरंग सेवा संपन्न की जाएगी। अंतरंग सेवा के बाद मंदिर के पट बुधवार शाम 4:00 बजे से आम जनता के लिए फिर से खोल दिए जाएंगे जिसके पास श्रद्धालु पहले की बात थी भगवान के दर्शन कर पाएंगे।


इस दौरान मंदिर के अंदर ही भगवान की राग, भोग सेवा की जाएगी। जगद्गुरु कृपालु परिषद श्याम श्याम धाम वृंदावन द्वारा जारी गई की गई।

सूचना में बताया जा रहा है कि 3 जून मंगलवार सुबह से 4 जून बुधवार शाम 4:30 बजे तक प्रेम मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस दौरान मंगलवार सुबह से बुधवार सुबह तक भगवान की विशिष्ट अंतरंग सेवा की जा रही है।