प्रयागराज की दुल्हन ने रची थी 35 टुकड़ों में बांटने की साजिश, खंजर लेकर सुहागरात रोकती रही, फिर प्रेमी संग दीवार फांदकर फरार हो गई

प्रयागराज में एक नई दुल्हन ने ऐसा खौफनाक खेल खेला कि लोग इंदौर की सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी को याद करने लगे।…

n66979804717508432008114e03d5cee22821c0980c9623c235234d743ab144c94c84e22990bdabdc7f0912

प्रयागराज में एक नई दुल्हन ने ऐसा खौफनाक खेल खेला कि लोग इंदौर की सोनम रघुवंशी और मेरठ की मुस्कान रस्तोगी को याद करने लगे। यहां शादी के महज 56 दिन बाद एक युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई, लेकिन इससे पहले वह अपने पति को खंजर की नोक पर डराकर रख चुकी थी। पति का आरोप है कि दुल्हन पहली ही रात से कहती थी कि वह किसी और की अमानत है और अगर पास आया तो 35 टुकड़े कर देगी।

मामला प्रयागराज के एडीए कॉलोनी का है, जहां रहने वाले राम आसरे निषाद के बेटे कप्तान निषाद की शादी 29 अप्रैल को करछना डीहा की युवती सितारा से हुई थी। शादी के बाद ही सब कुछ अजीब होने लगा। 3 मई को ही दूल्हा-दुल्हन के बीच झगड़ा हुआ और सितारा ने साफ कह दिया कि वह अमन नाम के युवक से प्यार करती है और उसी के साथ रहेगी। उसने खंजर दिखाकर धमकाया कि यदि किसी ने पास आने की कोशिश की तो वह खुद को नुकसान पहुंचा देगी या पति के टुकड़े कर देगी।

इसके बाद घर में डर का माहौल बन गया। दूल्हा कप्तान हर रात डर से कांपता रहा। वह हनीमून पर नहीं गया और तीन रातें सोफे पर काट दीं। सितारा रात को भी खंजर लेकर सोती थी। इसके बाद 25 मई को मोहल्ले और परिवार की मौजूदगी में पंचायत बैठी और सितारा ने सुलह का नाटक किया। उसने वादा किया कि वह अब कप्तान के साथ ही रहेगी, लेकिन यह सब झूठ निकला।

30 मई की रात सितारा पिछले दरवाजे की दीवार फांदकर अपने प्रेमी अमन के साथ भाग गई। सीसीटीवी फुटेज में वह लंगड़ाते हुए घर से निकलती नजर आई। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन चूंकि पहले सुलहनामा हो चुका था, इसलिए केस दर्ज नहीं किया गया।

कप्तान ने बताया कि उसके सारे सपने टूट गए। डर के मारे वह रातें ठीक से सो नहीं सका। उसे लगता था कि जैसे अखबारों में पढ़ता है, कहीं वैसे ही उसकी भी हत्या न हो जाए। उसने कहा कि अगर सितारा भागती नहीं तो उसका हश्र भी राजा या सौरभ जैसा हो सकता था।

इस मामले ने एक बार फिर समाज को चौंका दिया है। पहले इंदौर की सोनम ने पति की हत्या की साजिश रची थी, फिर मेरठ की मुस्कान ने नेवी अफसर पति को मारकर शव को ड्रम में छुपा दिया था। अब प्रयागराज की सितारा का यह मामला उसी कड़ी की अगली कड़ी बन गया है। फर्क सिर्फ इतना रहा कि इस बार हत्या से पहले ही दुल्हन फरार हो गई।