टिहरी के थौलधार ब्लॉक के एक गांव से लापता हुई चौदह साल की लड़की की लाश बारह दिन बाद गांव के पास एक गहरी खाई से मिली है। पुलिस को शक है कि लड़की ने खुदकुशी की है। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिससे साफ हो सके कि उसकी मौत कैसे हुई।
लड़की बीस अप्रैल को रथी देवता के मेले में गई थी। लौटते वक्त वह घर नहीं पहुंची। परिजनों का कहना है कि उसने रास्ते में एक जान पहचान वाले से लिफ्ट ली थी। उसके बाद से वह लापता हो गई। परिवार ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई और लिफ्ट देने वाले पर भी शक जताया।
बेटी के ना मिलने पर गांव के लोगों ने हाईवे पर जाम लगाया। कांडीखाल के पास धरना दिया और पुलिस प्रशासन से नाराजगी जताई। लगातार दबाव के बाद पुलिस ने दोबारा तलाशी शुरू की। दो मई को कांडीखाल चौकी से तीन किलोमीटर दूर और करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में लड़की की लाश मिली।
जांच में पुलिस को पता चला है कि लड़की का एक करीबी दोस्त था जिसकी मौत सोलह अप्रैल को देहरादून में ट्रेन से कटकर हो गई थी। मेले में लड़की को इस बारे में जानकारी मिली थी। तभी से वह सदमे में थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में मातम पसरा है और परिवार पूरी तरह टूट चुका है।