भीमताल से शुक्रवार सुबह एक हैरान कर देने वाली खबर आई. झील में एक अनजानी युवती का शव तैरता हुआ नजर आया. ये मंजर भीमताल के डाट इलाके का था. जहां कुछ लोग जब झील के पास पहुंचे तो पानी में तैरती लाश देखकर हैरान रह गए. शुरू में किसी को यकीन नहीं हुआ कि ये किसी इंसान का शव हो सकता है. लेकिन शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया.
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवती की लाश झील में तैर रही थी. ठंडी हवा और पानी में इस तरह किसी की मौत ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया. पुलिस ने शव को बाहर निकाला और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी. पोस्टमार्टम के लिए तैयारी चल रही है ताकि मौत की असल वजह पता चल सके.
अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है. न उसके पास कोई पहचान पत्र मिला है और न ही किसी ने उसकी गुमशुदगी की सूचना दी है. सीओ प्रमोद कुमार साह ने बताया कि पुलिस हर तरफ से जांच कर रही है. आस-पास के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है और लापता लड़कियों की जानकारी जुटाई जा रही है.
झील की शांत जगह में इस तरह एक लाश मिलने से माहौल गमगीन हो गया है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. लेकिन असल सच्चाई की खोज अब जांच पर निर्भर है. पुलिस कह रही है कि मौत के पीछे की हकीकत जल्द सामने लाने की पूरी कोशिश की जा रही है.