यहां झील में मिली युवती की लाश, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Advertisements Advertisements भीमताल से शुक्रवार सुबह एक हैरान कर देने वाली खबर आई. झील में एक अनजानी युवती का शव तैरता हुआ नजर आया. ये…

IMG 20250607 WA0082
Advertisements
Advertisements

भीमताल से शुक्रवार सुबह एक हैरान कर देने वाली खबर आई. झील में एक अनजानी युवती का शव तैरता हुआ नजर आया. ये मंजर भीमताल के डाट इलाके का था. जहां कुछ लोग जब झील के पास पहुंचे तो पानी में तैरती लाश देखकर हैरान रह गए. शुरू में किसी को यकीन नहीं हुआ कि ये किसी इंसान का शव हो सकता है. लेकिन शक होने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया.

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवती की लाश झील में तैर रही थी. ठंडी हवा और पानी में इस तरह किसी की मौत ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया. पुलिस ने शव को बाहर निकाला और कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी. पोस्टमार्टम के लिए तैयारी चल रही है ताकि मौत की असल वजह पता चल सके.

अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है. न उसके पास कोई पहचान पत्र मिला है और न ही किसी ने उसकी गुमशुदगी की सूचना दी है. सीओ प्रमोद कुमार साह ने बताया कि पुलिस हर तरफ से जांच कर रही है. आस-पास के थानों से भी संपर्क किया जा रहा है और लापता लड़कियों की जानकारी जुटाई जा रही है.

झील की शांत जगह में इस तरह एक लाश मिलने से माहौल गमगीन हो गया है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. लेकिन असल सच्चाई की खोज अब जांच पर निर्भर है. पुलिस कह रही है कि मौत के पीछे की हकीकत जल्द सामने लाने की पूरी कोशिश की जा रही है.