बस की चपेट में आया बाइक का टायर हादसे में बड़े भाई की हुई मौत, छोटे भाई की हालत गंभीर

उत्तराखंड में उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय लंबगांव के पास एक बस की चपेट में बाइक का पिछला टायर आ जाने से बाइक सवार…

n66993006317508510236749205b427d291dbfa70d96c2e8c32931218dcb20cba9477d27332c0a07f04f13d

उत्तराखंड में उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय लंबगांव के पास एक बस की चपेट में बाइक का पिछला टायर आ जाने से बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगांव में भर्ती कराया गया।


बताया जा रहा है दोपहर 1:30 बजे के लगभग यह घटना हुई। बस लंबगांव से सेम मुखेम जा रही थी। बाइक सवार श्रीवाणी गांव निवासी रघुवीर सिंह पवार (66) और उनका छोटा भाई सुरेंद्र सिंह पवार अस्पताल से उपचार कर अपने घर को लौट रहे थे।


राजकीय महाविद्यालय के समीप बस से पास लेते हुए बाइक बस के पिछले टायर के चपेट में आ गई और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बड़े भाई रघुवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है और उनका छोटा भाई सुरेश सिंह पवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।

उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने मामले की जांच की जा रही है।