हरिद्वार में मंगलवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई है। शिवालिक नगर में होटल कारोबारी चौधरी गुलवीर सिंह के घर तीन हथियारबंद बदमाश घुस आए। उस वक्त कारोबारी रोज की तरह टहलने के लिए बाहर निकले थे और घर पर उनकी बेटी अकेली थी। तभी अचानक बदमाशों ने दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया और लड़की को असलहे के बल पर कमरे में बंद कर दिया।
बताया जा रहा है कि वारदात सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। बदमाशों ने घर की तलाशी ली और वहां से नकदी, जेवर और एक लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर भाग निकले। इतना ही नहीं बदमाश कारोबारी की कार भी ले उड़े। बाद में वह कार हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर लावारिस हालत में मिली।
घटना के तुरंत बाद बेटी ने पिता को पूरी आपबीती सुनाई। इसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई और पुलिस को खबर दी गई। मौके पर अधिकारी पहुंचे और इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की। हालांकि अभी तक उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पुलिस की कई टीमें आरोपियों की खोज में लगी हैं और जल्द ही इस वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
