shishu-mandir

जन अधिकार मंच की मांग— कटखने बंदरों को पकड़े नगर पालिका

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

कटखने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की उठाई मांग

अल्मोड़ा,10 अगस्त 2020— अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में उत्पाती और कटखने बंदरों को पकड़ने की मांग को लेकर जन अधिकार मंच ने पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन भेजा.katakhana monkeys

कटखने बंदरों

ज्ञापन में कहा गया कि नगर क्षेत्र में काफी लम्बे समय से जनता को आंतकित कर काट रहे कटखने बंदरों को पकड़ा जाना चाहिए. साथ ही शिष्टमंडल ने एक माह में कोई कार्यवाही नहीं होने पर आगामी 10 सितम्बर से नगर पालिका परिसर में वृहद आन्दोलन की चेतावनी दी.

ज्ञापन में कहा गया कि बन्दरों के काटने के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. विगत चार माह में 200 से ज्यादा लोगों को बन्दरों द्वारा काटकर घायल किया जा चुका हैं.

विशेषकर कटखने बंदरों के आतंक से ज्यादा प्रभावित लक्ष्मेश्वर, एन टी डी, त्रिपुरासुन्दरी, बालेश्वर,दुगालखोला वार्डों में लोगों का जीना मुहाल कर दिया हैं. और अन्य नगर के वार्डों में भी इनका आंतक बढ़ रहा हैं. लोग बन्दरों के आंतक से डर के साये में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं. katakhana monkeys


सुबह ऒर शाम सैर सपाटे में निकालने वाले बुर्जगों, महिलाओं और बच्चों में बन्दरों के काटने का भय हरपल बना हुआ हैं.कटखने बन्दरों के आंतक से सरकारी सम्पत्तियों को भी व्यापक नुकसान पंहुच रहा हैं। विद्युत विभाग के इन्सुलेटेड केबिल और पोलों में लगे कनेक्शन बाँक्सों को बन्दरों द्वारा क्षति पंहुचाई जा रही हैं.

जिस कारण घरों में घरेलू उपकरण वोल्टेज हाई होने से फूंक रहे हैं. वहीं टेलीफोन ऒर केबिल के तारों को भी बन्दर नहीं छोड़ रहे हैं. घरों सहित व्यापारियों की दुकानों में गिरोह के रूप में बन्दरों द्वारा लगातार हमला किया जा रहा हैं.आरोप लगाया कि नगर पालिका नागरिक सुविधा अधिकार के तहत कोई कार्यवाही नहीं कर रही हैं. जो, कि नगर की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.

see it also

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हुए कोरोना संक्रमित


पालिकाध्यक्ष द्वारा शिष्टमण्डल को आश्वत कर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया हैं. शिष्टमण्डल में मंच संयोजक त्रिलोचन जोशी,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री केवल सती, मनोज सनवाल, पूर्व सभासद जीवन नाथ वर्मा, सूबेदार पान सिंह बिष्ट , लक्ष्मेश्वर के सभासद अमित शाह मोनू, पंकज वर्मा, नमित जोशी, ओम प्रकाश जोशी आदि मौजूद थे
.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw