टनकपुर—पूर्णागिरि एनएच में उफानते नाले को पार करने के दौरान राजमिस्त्री बहा, यातायात ठप

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

टनकपुर सहयोगी
टनकपुर—पूर्णागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग में खेत खेड़ा के समीप किरोड़ा नाला के उफान में आने के बाद यातायात बाधित हो गया। वही नाले को पार करने के दौरान आज सुबह एक व्यक्ति तेज बहाव में वाहन समेत बह गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को बचा लिया वाहन का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है।
बीती रात हुई तेज बारिश के चलते किराना नाला पूरे उफान पर है। आज सुबह एक राजमिस्त्री शमशेर बहादुर उम्र 38 वर्ष पुत्र भरोसेलाल अपने दोपहिया वाहन से नाले को पार कर रहा था। लेकिन बहाव इतना तेज था कि देखते ही देखते राजमिस्त्री वाहन समेत नाले में बह गया। स्थानीय निवासियों तथा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजमि​स्त्री को सकुशल बचा लिया लेकिन दोपहिया वाहन का कोई सुराग नहीं लग पाया है। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दोपहिया वाहन के लिए पुलिस का सर्च आपरेशन जारी है।

holy-ange-school
Joinsub_watsapp