खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। इंग्लैंड ने T20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत लिया है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हराकर खिताब जीता है। इंग्लैंड की टीम ने अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब साल 2010 में जीता था और अब 12 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से बेन स्टोक्स की कप्तानी में ये टीम दूसरी बार चैंपियन बनी।
बताते चलें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा है। इस स्कोर को बेन स्टोक्स की नाबाद 52 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने 6 गेंदें शेष रहते जीत लिया।