shishu-mandir

जजों की नियुक्ति के मामले में कॉलेजियम द्वारा प्रस्तावित नाम पर सरकार ने की देरी: सुप्रीम कोर्ट

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा है कि कॉलेजियम की सिफारिश के बावजूद जजों की नियुक्ति में देरी की गई है। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने माना कि कॉलेजियम द्वारा प्रस्तावित न्यायाधीशों की नियुक्ति पर विचार करने में केंद्र द्वारा महीनों की देरी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार इस बात से नाखुश है कि राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) ने संवैधानिक मस्टर पास नहीं किया। दरअसल जजों की नियुक्ति में देरी से न्यायालयों पर बोझ बढ़ता जा रहा है।

new-modern
gyan-vigyan

बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा था कि कॉलेजियम नहीं कह सकता कि केंद्र सरकार उसकी तरफ से भेजा हर नाम तुरंत मंजूरी करे, फिर तो उन्हें खुद ही नियुक्ति कर लेनी चाहिए।