कंधे पर तोप लिए सनी देओल का दमदार अंदाज, स्वतंत्रता दिवस पर सामने आया बॉर्डर 2 का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति की भावना को और भी मजबूत करते हुए मेकर्स ने बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर 2 का फर्स्ट लुक और रिलीज…

n676892731175523983164441ac42376219bb3fffaf85958e368d417b08c7ecab62fd441366e10f82cfa1c9

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति की भावना को और भी मजबूत करते हुए मेकर्स ने बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर 2 का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट जारी कर दी। इस खास दिन पर पोस्टर शेयर करते हुए टीम ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।

जारी किए गए पोस्टर में सनी देओल पगड़ी पहने और कंधे पर तोप रखे नजर आ रहे हैं। उनकी आंखों में वही जुनून और जज्बा दिख रहा है जो सालों पहले बॉर्डर फिल्म में देखने को मिला था। पोस्टर की पृष्ठभूमि में हिंदुस्तान हिंदुस्तान गाना गूंज रहा है और सेना के जवान तिरंगा लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पोस्टर में फिल्म की बाकी स्टारकास्ट के नाम भी शामिल हैं। सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी इस फिल्म में नजर आएंगे। मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म बॉर्डर की यादों को ताजा करने के साथ नए जोश और कहानी के साथ दर्शकों के सामने पेश की जाएगी।