देहरादून से एक खास खबर सामने आई है। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग राजधानी देहरादून समेत कई दूसरे इलाकों में पिछले दो महीने से चल रही है। मंगलवार को उत्तराखंड फिल्म परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी फिल्म के सेट पर पहुंचे। उन्होंने सनी देओल से मुलाकात की।
इस मौके पर बंशीधर तिवारी ने सनी देओल को बदरीनाथ धाम की एक विशेष निशानी भेंट की। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म से जुड़े कलाकारों और निर्देशक अनुराग सिंह से बातचीत की। बातचीत का मकसद ये जानना था कि उत्तराखंड में शूटिंग के दौरान उन्हें किस तरह का अनुभव हो रहा है। और फिल्म निर्माण को लेकर क्या कुछ और बेहतर किया जा सकता है।
फिल्म की टीम ने उत्तराखंड में मिल रही सुविधाओं की तारीफ की। सनी देओल ने कहा कि देहरादून में शूटिंग का अनुभव शानदार रहा है। यहां की लोकेशन फिल्म की ज़रूरत के मुताबिक बिल्कुल फिट बैठती हैं। पहाड़, झरने और नदियों की खूबसूरती फिल्म के सीन को और भी दमदार बना रही है।
शूटिंग खत्म होने के बाद बंशीधर तिवारी ने बताया कि आने वाले दिनों में कई और बड़ी फिल्मों की शूटिंग उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों में की जाएगी। सरकार की फिल्म नीति के तहत निर्देशकों को हर संभव सुविधा दी जा रही है। बॉर्डर 2 के बाद देशभक्ति से जुड़ी कई फिल्में भी यहां शूट होने की योजना है।