सुमित्रानंदन पंत जन्मोत्सव 20 मई ::प्रकृति के सुकुमार कवि के पैतृक गांव स्यूनराकोट में आयोजित होंगे कार्यक्रम

Advertisements Advertisements अल्मोड़ा:: सुमित्रानंदन पंत स्मारक समिति, स्युनराकोट की ओर से मंगलवार यानि कल स्युनराकोट सुमित्रानंदन पंत के पैतृक गांव में जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा।…

Screenshot 2025 0519 195858
Advertisements
Advertisements



अल्मोड़ा:: सुमित्रानंदन पंत स्मारक समिति, स्युनराकोट की ओर से मंगलवार यानि कल
 स्युनराकोट सुमित्रानंदन पंत के पैतृक गांव में जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस दौराम वरिष्ठ साहित्यकार को 5100 रुपये का सम्मान भी दिया जाएगा।
 कार्यक्रम संयोजक नीरज पंत ने बताया कि कार्यक्रम में डॉ कपिलेश भोज द्वारा सुमित्रानंदन पंत जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर व्याख्यान दिया जाएगा।


इस कार्यक्रम में लोक कलाकार (लोक गायक)
दीवान कनवाल व  लता पांडेय को भी आमंत्रित किया जाएगा।


इसके अलावा एक कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें त्रिभुवन गिरी महाराज, नवीन बिष्ट , प्रो. सैयद अली हामिद , डॉ निर्मल जोशी, विपिन चंद्र जोशी, प्रधानाचार्य उमेश पांडेय, डॉ हेमंत पांडेय,कंचन तिवारी, डॉ धाराबल्लभ पांडेय ,कमला बिष्ट,ध्रुव टम्टा, गीता पांडेय (रामनगर),गीता पवार (रानीखेत) व अन्य कवि आमंत्रित किए गये हैं।