संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से कुछ घंटे पहले देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार की रात उन्होंने अचानक राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस पूरी घटना ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है।
धनखड़ रात करीब नौ बजे बिना किसी पूर्व जानकारी के राष्ट्रपति भवन पहुंचे। आमतौर पर राष्ट्रपति से मिलने के लिए पहले से समय तय होता है लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। उनका अचानक पहुंचना वहां मौजूद स्टाफ के लिए भी हैरानी का सबब बन गया।
धनखड़ ने मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा। उसके कुछ ही देर बाद यानी रात करीब साढ़े नौ बजे यह खबर सार्वजनिक कर दी गई कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफे की वजह उन्होंने अपनी तबीयत बताई है लेकिन इसके पीछे की सियासी हलचल भी अब बाहर आने लगी है।
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम का कहना है कि धनखड़ अपनी मर्यादा लांघ चुके थे और सरकार का उन पर से भरोसा उठ गया था। इसी कारण उन्हें पद छोड़ना पड़ा।
अब जब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है तो उन्हें उपराष्ट्रपति एन्क्लेव भी खाली करना होगा। पिछले साल अप्रैल में वे चर्च रोड स्थित इस नए परिसर में शिफ्ट हुए थे जो सेंट्रल विस्टा योजना के तहत बना था। करीब पंद्रह महीने रहने के बाद अब उन्हें वहां से जाना होगा।
