shishu-mandir

छात्रसंघ चुनाव: एसएसजे परिसर में मतगणना शुरू, शाम तक आयेंगे नतीजे, 54.67 फीसदी हुआ मतदान

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना शुरू हो गई है। शाम तक नतीजे आने के आसार है। इधर मतगणना शुरू होने के साथ ही चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की धड़कने तेज हो गई है। सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक अब नतीजों का इंतजार कर रहे है।
एसएसजे में सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। परिसर में इस बार नये सत्र में पहली बार प्रवेश लेने वाले छात्र—छात्राओं में नयी छात्रसंघ चुनने को लेकर गजब का उत्साह दिखा। दिन में 2 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। जिसके बाद ढाई बजे से मतगणना शुरू हो गई है। मतगणना के साथ ही प्रत्याशियों की धड़कने तेज होने लगी है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो पीएस बिष्ट ने बताया कि एसएसजे में कुल 54.67 फीसदी छात्र—छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यानि कुल 5646 विद्यार्थियों में से 3087 ने मतदान किया। जबकि 2559 छात्र—छात्राओं ने मतदान में रूचि नहीं दिखायी। गौरतलब है कि इस बार एसएसजे से 10 पदों के लिए 18 प्रत्याशी मैदान में है। जिनके भाग्य का फैसला कुछ ही देर बाद खुल जायेगा। इधर छात्र—छात्राओं के अलावा नगर के लोगों में भी छात्रसंघ चुनाव को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। हर कोई नतीजे जाने को बेताब है।

new-modern
gyan-vigyan