उत्तराखंड के कॉलेजों में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। सुबह से ही छात्र अपने मत का प्रयोग करने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं और कैंपसों में चहल पहल बनी हुई है। चुनाव खत्म होने के बाद आज देर शाम नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।
गढ़वाल विश्वविद्यालय में भी छात्रसंघ चुनाव की हलचल तेज है। यहां सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक मतदान होना तय है। विश्वविद्यालय के श्रीनगर और चौरास परिसर में चौदह मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां करीब नौ हजार विद्यार्थी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना शुरू होगी और फिर परिणाम घोषित होंगे।
चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले ही तैयारियां कर ली हैं। कुलपति प्रो प्रकाश सिंह ने मतदान केंद्रों और मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा इंतजाम से लेकर सफाई और पेयजल तक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो एचसी नैनवाल ने बताया कि चुनाव समिति और अन्य विभागों की देखरेख में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से कराई जा रही है।
छात्रसंघ चुनाव को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क है। उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर नीलू चावला ने आदेश जारी कर विश्वविद्यालय परिसर के आसपास पांच सौ मीटर का क्षेत्र निषिद्ध घोषित कर दिया है। इस दौरान जुलूस सभा या प्रदर्शन पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। श्रीनगर में भी चुनाव केंद्र से दो सौ मीटर के दायरे में विशेष धारा लागू कर दी गई है जो 25 से 28 सितंबर तक प्रभावी रहेगी।
इधर काशीपुर के राधेहरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी छात्रसंघ चुनाव शुरू हो गया है। यहां इस बार अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। एबीवीपी के रिंकू बिष्ट जतिन शर्मा और शाहरुख खान मैदान में हैं। चुनाव अधिकारी प्रोफेसर कृष्ण कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में कुल छह हजार पांच सौ पचासी विद्यार्थी मतदान कर रहे हैं जिनमें चार हजार दो सौ बारह छात्राएं और दो हजार तीन सौ तिहत्तर छात्र शामिल हैं।
