अल्मोड़ा:: धौलादेवी ब्लॉक के राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली के दो विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति के लिए हुआ है।
बागपाली विकासखंड धौलादेवी जनपद अल्मोड़ा का एक दुर्गम विद्यालय है। इस विद्यालय में अध्ययनरत समस्त बच्चे अनुसूचित जाति से आते हैं। इसके बावजूद राष्ट्रीय व राज्य स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षाओं में यहाँ से दर्जनों बच्चों का चयन हो चुका है।
एसएमसी अध्यक्ष पूरन लाल ने बताया कि 11अक्टूबर को कक्षा 6 में अध्ययनरत बच्चों के लिए राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली से क्रमशः जया, तानिका आर्या का चयन हुआ है।
चयनित इन दोनों छात्राओं को कक्षा 6 में प्रत्येक माह छः सौ, कक्षा 7 में सात सौ व कक्षा 8 में आठ सौ रुपए तीन साल तक हर माह मिलेंगे।
दो बच्चों का चयन होने पर प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत, एसएमसी अध्यक्ष पूरन लाल, ग्राम प्रधान किरन देवी, शिक्षक महेश भट्ट, एसएमसी सदस्य गिरीश राम, जगन्नाथ राम, दीपा देवी, सीता देवी, सुनीता देवी, धनिता देवी, सुंदरी देवी के साथ समस्त अभिभावकों व ग्रामीणों ने बधाई दी और खुशी जाहिर की है।
