सोशल मीडिया में दिखाए विज्ञापन की दवा खाने से छात्रा की मौत, वजन घटाना चाहती थी

नई दिल्ली वजन घटाने के लिए सोशल मीडिया पर दिखाए गए खतरनाक तरीके ने 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा कलैयारसी की जान ले ली। वह नरिमेडु…

n69784601217689950636023e810c978e3492882fd320edbd3f99468d9751c34f7f9b78e462b317aea219da

नई दिल्ली वजन घटाने के लिए सोशल मीडिया पर दिखाए गए खतरनाक तरीके ने 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा कलैयारसी की जान ले ली। वह नरिमेडु की प्रमुख महिला कॉलेज में स्नातक की प्रथम वर्ष की छात्रा थी और मीनाम्बलपुरम इलाके की कामराज क्रॉस स्ट्रीट में रहती थी।


पुलिस के अनुसार, कलैयारसी अक्सर वजन घटाने के उपाय ढूँढती रहती थी। पिछले सप्ताह उसने यूट्यूब पर ‘वजन घटाने और छरहरी काया के लिए वेंकारम’ शीर्षक वाला वीडियो देखा और 16 जनवरी को थर्मुट्टी इलाके के पास एक दवा की दुकान से यह पदार्थ खरीदा। 17 जनवरी को उसने वीडियो में बताए अनुसार इसका सेवन किया, जिसके बाद उसे उल्टी और दस्त होने लगे।


मां ने उसे मुनिसलाई स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ उपचार के बाद घर भेज दिया गया। लेकिन शाम तक लक्षण दोबारा उभरे और पास के अस्पताल में इलाज के बाद घर लौटने पर उसे तेज पेट दर्द और मल में खून आने की शिकायत हुई।


रात करीब 11 बजे हालत गंभीर होने पर पड़ोसियों की मदद से उसे सरकारी राजाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सेलूर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

Leave a Reply