जागेश्वर धाम में अभद्र व्यवहार करने वाले सांसद के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई— उपपा

 अल्मोड़ा,03 अगस्त 2021—उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने यहां ज़ारी बयान में उत्तरप्रदेश के आंवला के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप द्वारा जागेश्वर में किए गए अभद्र व्यवहार, गाली…

4299cd1367a17e97cf0a8b70c53d7500

 अल्मोड़ा,03 अगस्त 2021—उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने यहां ज़ारी बयान में उत्तरप्रदेश के आंवला के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप द्वारा जागेश्वर में किए गए अभद्र व्यवहार, गाली गलौज को शर्मनाक हरक़त बताते हुए इसकी कड़ी निन्दा की। 

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि वायरल वीडियो में भाजपाई सांसद की दबंगई और अभद्रता साफ देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रथम तो सांसद ने कोविड गाइडलाइंस के नियमों को तोड़ा और उसके बाद मंदिर के पुजारियों से अभद्रता की जिसके खिलाफ उत्तराखंड में रोष है। 


उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद के इस व्यवहार पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए अन्यथा उत्तराखंडी संस्कृति व अस्मिता के साथ हो रहे इस खिलवाड़ के गंभीर परिणाम सामने आएंगे

 

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें