आवारा कुत्तों का सर्वेक्षण करेगा स्वास्थ्य विभाग, अल्मोड़ा में हुई विभागीय कार्यशाला

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read


अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा के मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. रवीन्द्र चन्द्रा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में निराश्रित स्वानपशु सर्वेक्षण पर चर्चा की गई | कार्यशाला में अल्मोड़ा, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के हर ब्लाँक व नगर निकाय से पशुचिकित्साधिकारी ने शिरकत की, कार्यशाला में उच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में निराश्रित स्वानपशुओं के सर्वेक्षण व पालतु पशुओं की गणना पर विचार विमर्श किया गया, कार्यशाला में पशुकल्याण बोर्ड के प्रभारी अधिकारी संयुक्त निदेशक डा. आशुतोष जोशी ने न्यायालय के निर्देशों पर प्रकाश डालते हुए प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा व पैटशाप के पंजीकरण को लेकर विचार रखे,कार्यशाला में प्रभारी अधिकारी भैसवाड़ा प्रक्षेत्र डा. आरए दीक्षित, उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. योगेश शर्मा सहित तीनो जनपदों के कुल पशुचिकित्साविदों द्वारा भाग लिया गया |

new-modern