अल्मोड़ा। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा शनिवार को घोषित किया गया। जिले में इस बार हाईस्कूल में बेटों का दबदबा रहा जबकि इंटरमीडिएट में बेटियों ने अपना जलवा जारी रखा। हालांकि, दोनों ने काफी कम अंतर से एक दूसरे को पछाड़ा।
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार परीक्षा के बजाय परीक्षार्थियों को प्रमोट किया गया है और टॉपर्स की सूची भी जारी नहीं की गई है। आज जारी हुए नतीजों में अल्मोड़ा में हाईस्कूल में छात्र बाजी मारी है। इस बार जिले में हाईस्कूल का परीक्षाफल 98.72 रहा। जिसमें 98.94 प्रतिशत छात्रों व 98.49 प्रतिशत छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
इंटरमीडिएट में एक बार फिर बेटियों का दबदबा कायम रहा। 12वीं में 99.83 छात्राएं व 99.81 छात्र उत्तीर्ण हुए। इस बार जिले में इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 99.82 प्रतिशत रहा। जिले को संपूर्ण परीक्षाफल 99.24 प्रतिशत रहा।
पिछले साल की मुकाबले इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों में पास प्रतिशत भी बढ़ा है। हाईस्कूल में 22.63 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट में 13.27 पास प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, इस बार सभी परीक्षार्थियों को प्रमोट किया गया है। पिछले साल की बात करे तो अल्मोड़ा में इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 86.55 प्रतिशत एवं हाईस्कूल का परीक्षाफल 76.09 प्रतिशत रहा।
पिछले तीन सालों का परीक्षाफल-
2020 हाईस्कूल 76.09
2020 इंटरमीडिएट 86.55
2019 हाईस्कूल 77.52
2019 इंटरमीडिएट 88.72
2018 हाईस्कूल 70.70
2018 इंटरमीडिएट 86.06

