पहाड़ो में ठंड से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, मुनस्यारी और पिथौरागढ़ के उच्च हिमालायी इलाको में जबदस्त हिमपात

पिथौरागढ़। प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह जनपद पिथौरागढ़ में भी बुधवार को मौसम का मिजाज बेहद बिगड़ा रहा। सुबह करीब 10 बजे से शुरू…

पिथौरागढ़। प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह जनपद पिथौरागढ़ में भी बुधवार को मौसम का मिजाज बेहद बिगड़ा रहा। सुबह करीब 10 बजे से शुरू हुई बारिश शाम तक जारी रही, जो कभी हल्की तो कभी थोड़ी तेज थी।

इस दौरान जनपद के अनेक अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात हुआ, जबकि पर्यटन नगरी मुनस्यारी सहित आसपास के उच्च हिमालई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है। बारिश और बर्फबारी के चलते जिले का तापमान एकदम लुढ़क गया और ठंड से दिनभर लोग ठिठुरते रहे।

वही जोरदार बर्फबारी से मुनस्यारी और धारचूला के ऊंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड है। बर्फबारी और बारिश से अनेक इलाकों में बिजली, पानी जैसी समस्याओं का भी संकट पैदा हो गया, जबकि कई इलाकों में मार्ग अवरुद्ध हो गए।

उधर थल मुनस्यारी राज्य राजमार्ग भी काला मुनि और बेटुलीधार के आसपास बर्फबारी के कारण बंद हो गया है।


बारिश और ठंड का असर बाजारों के साथ ही चुनाव प्रचार पर भी दिखा। बाजारों में सन्नाटा से नजर आया जबकि विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के कदम भी ठिठक गए। हालांकि चुनाव प्रचार करती कुछ गाड़ियां जरूर इधर उधर दौड़ती रहीं।