नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं इंडियन आइडल सीजन बारह के विनर और उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन। रविवार की रात हुए सड़क हादसे के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में है और आज उनकी एक अहम सर्जरी भी होनी है।
हादसा उस वक्त हुआ जब पवनदीप अपने दो साथियों के साथ नोएडा जा रहे थे। रात करीब ढाई बजे गजरौला इलाके में एक ओवरब्रिज से नीचे उतरते वक्त उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से भिड़ गई। कार उनके साथी राहुल सिंह चला रहे थे। बताया जा रहा है कि उन्हें झपकी लग गई थी और इसी कारण हादसा हो गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पवनदीप के दोनों पैरों और एक हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। सिर पर भी गहरी चोट आई है। हादसे में उनके साथी अजय महर और ड्राइवर राहुल सिंह भी घायल हुए हैं। तीनों को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से हालत गंभीर देखते हुए उन्हें नोएडा के लिए रेफर किया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जैसे ही खबर पवनदीप के परिवार तक पहुंची वे तुरंत अस्पताल पहुंच गए। फिलहाल फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों का कहना है कि हालत नाजुक बनी हुई है।
उत्तराखंड के चहेते सिंगर पवनदीप की इस हालत की खबर सुनकर उनके चाहने वाले भी दुआ कर रहे हैं कि वो जल्दी से ठीक हो जाएं।