क्या आपको भी हमेशा डर बना रहता है कि कोई आपका मोबाइल नंबर चुरा लेगा जिसकी वजह से आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। ऐसा सिम स्वैप या डुप्लीकेट सिम के जरिए फ्रॉड होते हैं जिसमें ठग आपका नंबर पता कर लेता है और आने वाले हर ओटीपी को भी हासिल कर लेता है।
इससे बचने का आसान तरीका है अपनी सिम पर सिर्फ आपके लिए सेट किए गए एक खास पिन लॉक लगाना जब स्कैमर आपकी सिम को कंट्रोल करते हैं तो वह आपके ओटीपी के साथ-साथ आपकी ऑनलाइन पहचान पर भी कब्जा बना लेते हैं फिर बैंक अकाउंट, UPI, ईमेल और सोशल मीडिया तक पहुंच मिल जाती है।
सिम लॉक का फायदा ये है कि इसे लगाने के बाद कोई भी न तो आपका नंबर पोर्ट करा सकता है और न ही आपकी डुप्लीकेट सिम निकलवा सकता है तो फिर आइए जानते हैं आखिर सिम को लॉक कैसे किया जाए।
अपने सिम को लॉक कैसे करें?
शुरू करने से पहले अपने मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर से डिफॉल्ट SIM PIN जरूर पता कर लें।आमतौर पर यह 0000 या 1234 होता है, लेकिन कन्फर्म करना बेहतर रहता है ताकि फोन लॉक न हो जाए। अगर फोन लॉक हो गया तो आपको अपने ऑपरेटर के स्टोर जाकर पहचान दिखानी पड़ सकती है।
Android फोन में Settings > Security & Privacy में जाकर SIM Lock का ऑप्शन चुनें।
iPhone में Settings > Mobile पर टैप करें और फिर SIM PIN सिलेक्ट करें।
SIM PIN लॉक को ऑन करें। पहले पुराना PIN डालें, फिर अपना नया 4 अंकों का SIM PIN सेट करें। ऐसा PIN चुनें जो आपको याद रहे लेकिन दूसरों के लिए अंदाजा लगाना मुश्किल हो।
अब फोन को रीस्टार्ट करें। नेटवर्क चालू होने से पहले फोन आपसे SIM PIN मांगेगा। यहां अपना नया सेट किया हुआ PIN डालें।
SIM PIN सेट करने के बाद आगे क्या?
जब आप इसे ऑन कर लेते हैं तो आप फोन को रीस्टार्ट करें या सिम को किसी दूसरे मोबाइल में लगाएंगे तो फोन आपसे हर बार सिम पिन डालने को कहेगा।
इससे अगर आपकी सिम चोरी भी हो जाए या कोई उसे कॉपी करने की कोशिश करें तो भी बिना सिम पिन के कोई भी उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
