चार लाख के पार पहुंची चांदी, 9000 रुपए सोना भी हुआ महंगा, सारे रिकॉर्ड टूटे

सोने-चांदी के दामों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार, 29 जनवरी को चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और…

n6988136461769673273128ddd36d4bf3f3efd64ec120db01f25345124e295795bbc3a99c6fd64077073b3a

सोने-चांदी के दामों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार, 29 जनवरी को चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और यह पहली बार मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX पर ₹4 लाख के स्तर को पार कर गई है।

सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और वैश्विक संकेतों को देखते हुए चांदी में एक दिन में करीब 5.10% की बढ़ोतरी हुई है।

MCX पर चांदी 5% से ज्‍यादा उछलकर ₹405,003 प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। यानी आज चांदी करीब 19,637 रुपये महंगी हो गई।

यह तेजी ऐसे समय आई है, जब दुनिया भर में भू-राजनीतिक तनाव गहराता जा रहा है और निवेशक सोने के सस्ते विकल्प के तौर पर चांदी की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं।

इसके साथ ही वैश्विक बाजारों में भी चांदी की चमक और तेज हो गई है । स्पॉट सिल्वर 10.59% की तेजी के साथ 117.4 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, जबकि कारोबार के दौरान यह 119.34 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को भी छू गई। 2026 में अब तक चांदी करीब 60% से ज्यादा मजबूत हो चुकी है। इसकी बड़ी वजह मजबूत निवेश मांग, सप्लाई की कमी और मोमेंटम के दम पर हो रही खरीदारी मानी जा रही है।

चांदी के अलावा सोना भी तेजी से बढ़ रहा है। MCX पर आज सोना 5.82 फीसदी उछलकर पहली बार 175,578 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी एक ही झटके में गुरुवार को सोना करीब 9,663 रुपये महंगा हो गया। इंटरनेशनल लेवल पर भी गोल्‍ड में तेजी का रुख रहा। ये 9.73 फीसदी की बढ़त के साथ 5,528 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

बुलियन वेबसाइट के मुताबिक 29 जनवरी को सोना 11640 रुपये महंगा होकर 178,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी की कीमतों ने 16310 रुपये की जबरदस्‍त छलांग लगाई, जिससे ये उछलकर 403,950 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची।

Leave a Reply