अल्मोड़ा: कोसी बैराज से गाद की सफाई न होने पर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने सिंचाई विभाग, जल संस्थान और जिला प्रशासन के प्रति कड़ा रोष प्रकट किया है। उन्होंने इस लापरवाही के विरोध में आगामी 7 मार्च, शुक्रवार को सुबह 11 बजे से कोसी बैराज में एकदिवसीय धरने का ऐलान किया है।
विधायक तिवारी ने कहा कि उन्होंने संबंधित विभागों से बार-बार अनुरोध किया था कि समय रहते बैराज की गाद की सफाई कर ली जाए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह तक बैराज की सफाई पूरी हो जानी चाहिए थी, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण यह कार्य अब तक लंबित है।
उन्होंने आशंका जताई कि यदि गर्मियों में बारिश कम हुई तो बैराज में जल संग्रहण क्षमता घटने से अल्मोड़ा नगर में पेयजल संकट गहरा सकता है। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इस बैराज का निर्माण कराया गया था, ताकि स्थानीय जनता को पेयजल संकट से राहत मिल सके, लेकिन गाद की सफाई न होने से बैराज की जल भंडारण क्षमता लगातार घट रही है।
विधायक तिवारी ने कहा कि यदि गर्मियों में अल्मोड़ा की जनता को जल संकट का सामना करना पड़ा तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सिंचाई विभाग, जल संस्थान और जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता से इस जनहित के मुद्दे पर धरने में शामिल होने की अपील की है।
कोसी बैराज से नहीं हुई गाद की सफाई, विधायक मनोज का ऐलान 7 मार्च को देंगें धरना
अल्मोड़ा: कोसी बैराज से गाद की सफाई न होने पर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने सिंचाई विभाग, जल संस्थान और जिला प्रशासन के प्रति कड़ा…
