मामा के बेटे से था प्यार, लेकिन एक जिद ने ले ली जान—खेत में फंदे से झूलती मिली किशोरी

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक अनुसूचित जाति की किशोरी का शव बरगद के पेड़ से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल…

n6645205571747379854502c293c2d075cede3a922c0e5f796d05c34dd81d40ef1a196598c0c478e0de59b6

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक अनुसूचित जाति की किशोरी का शव बरगद के पेड़ से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस की जांच में इस मौत के पीछे प्रेम प्रसंग का एंगल सामने आया है. बताया जा रहा है कि किशोरी दो साल पहले अपनी नानी की मौत के बाद मामा के घर रहने गई थी. वहीं उसके मामा के बेटे से उसके प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों के बीच बातचीत होने लगी थी.

कुछ समय पहले मामा के बेटे की शादी हो गई. लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच संपर्क बना रहा. परिजनों को इस बात की जानकारी थी. बीते मंगलवार को किशोरी ने अपने पिता के मोबाइल से मामा के बेटे को कॉल कर बुलाया और कहा कि वह बृहस्पतिवार की सुबह रसूलाबाद अंडरपास के पास उसका इंतजार करेगी.

बताया गया है कि युवक वहां पहुंचा तो किशोरी उसके साथ चलने की जिद करने लगी. युवक ने किशोरी के गांव में रहने वाले अपने मौसा, उनके बेटे, अपने पिता और किशोरी के पिता को भी मौके पर बुला लिया. सभी ने मिलकर किशोरी को समझाने की कोशिश की और उसे नगला सुदामा में एक रिश्तेदार के घर ले जाया गया.

वहां घंटों समझाने के बावजूद किशोरी जिद पर अड़ी रही. इसी बीच वह अचानक खेतों की ओर चली गई. जब परिजनों को जानकारी मिली तो उन्होंने खोजबीन शुरू की. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. किशोरी ने कांसेपुर बंबा के पास एक खेत में खड़े बरगद के पेड़ पर चढ़कर अपने दुपट्टे से फंदा बना लिया और खुदकुशी कर ली.

पुलिस ने मामा, मामा के बेटे और मौसी के बेटे को हिरासत में लिया है. किशोरी के परिजन भी इन्हीं तीनों पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. पूछताछ के दौरान मामा के बेटे ने बताया कि वह शादी के बाद किशोरी से रिश्ता खत्म करना चाहता था, लेकिन किशोरी उस पर शादी का दबाव बना रही थी.

किशोरी इंटरमीडिएट की छात्रा थी और छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी. पिता किसान हैं और मां गृहिणी. घटना के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच जारी है.