बांग्लादेश के ढाका में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती के छह युवकों के साथ एक साथ संबंध थे और वह सभी को डेट कर रही थी। युवती के एक बॉयफ्रेंड को इस बारे में पता चल गया तो उसने अपनी प्रेमिका और उसके बाकी बॉयफ्रेंड को एक साथ रेस्टोरेंट में बुलाया और उसे सरप्राइस दे दिया।
ऐसा देखकर युवती दंग रह गई और पकड़े जाने पर रोने लगी।
वही इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपनी प्रेमिका की आंखें बंद किए हुए हैं और उसे रेस्टोरेंट में सरप्राइज देने के लिए बिठाते है।
तभी कुछ और युवक रेस्टोरेंट में आ जाते हैं। इसके बाद यह पता चलता है कि वह सभी उस युवती के बॉयफ्रेंड थे। प्रेमिका को रंगे हाथ पकड़ने के लिए बॉयफ्रेंड नहीं है तरकीब लगाई थी जो कामयाब भी रही।
