फिर से पटरी पर दौड़ेंगी शताब्दी-दूरंतो

नई दिल्ली: कोरोना का ग्राफ नीचे आने के बाद अब भारतीय रेलवे कई रूट्स पर विभिन्न ट्रेनों को बहाल करने की तैयारी में है। बता…

7d02f87641ad7073927a1d661dd8a99c

नई दिल्ली: कोरोना का ग्राफ नीचे आने के बाद अब भारतीय रेलवे कई रूट्स पर विभिन्न ट्रेनों को बहाल करने की तैयारी में है। बता दें कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर एक लिस्ट साझा की, जिसमें शताब्दी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस समेत करीब 29 ट्रेनें शामिल हैं। पीयूष गोयल ने बताया कि इन ट्रेनों के अलावा 25 जून से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। 

गौरतलब है कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर जो लिस्ट पोस्ट की है, उसमें ट्रेन का नाम और उनके नंबर की लिस्ट भी है। रेल मंत्री ने लिखा कि आगामी कुछ समय में भारतीय रेल द्वारा अनेक रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा 25 जून से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक एक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन भी शुरू की जा रही है। 

रेलवे से मिली सूचना के मुताबिक, नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-अमृतसर जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मूतवी दूरंतो एक्सप्रेस, माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस, लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। इनमें ज्यादातर ट्रेनें रोजाना चलेंगी और 21 जून से इनका संचालन शुरू हो जाएगा।