shishu-mandir

अल्मोड़ा में शुरू होगी शारदा मां की रसोई, तीन गांवो को मिलेगा मुफ्त खाद्यान

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के काकड़ीघाट में एक अप्रेल यानी सोमवार को विवेकानंद सेवा समिति की से शारदा मां रसोई योजना की शुरूआत की जाएगी। शुरूआत में प्रधान अतिथि का रुप मे रामकृष्ण कुटीर, आलमोड़ा के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानन्दजी उपस्थित रहेंगे।

saraswati-bal-vidya-niketan

गरीबों में ईश्वर को देखके, उनको नारायण रुप मे सेवा करने की स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रभावित होकर विवेकानंद सेवा समिति, काकड़ीघाट मे तीन गाँव को भूखमुक्त करने का निर्णय लिया गया है। समिति के अनुसार इन तीन गांवों मे 20 ऐसी परिवार है, जिनका किसी तरह से गुज़ारा होता है। इन परिवारों को समिति सालभर हर दो माहिने में प्रदान करेगा।
दिए जाने वाले सामान में 4 किलो दाल (अड़हर, उड़द, मल्का ओर मुंग- 1 किलो ), आधा किलो सोया बड़ी,1 लीटर सरसों का तेल,2 किलो नमक दिया जाएगा। समिति का कहना है कि गेहूं और चावल गरीबों को सरकार सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराती है। ऐसे में अन्य खाद्यान समिति द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। समिति का कहना है कि भविष्य में और भी गांवों को इस सेवा से लाभान्वित करेंगे। और कुमांऊ के हर गांव को भूखमुक्त किया जाएगा।