रुद्रपुर के सिडकुल क्षेत्र में एक युवती के साथ चलती कार में दुष्कर्म की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां ट्रांजिट कैंप पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना में इस्तेमाल कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने घर से फैक्ट्री में ड्यूटी के लिए जा रही थी, तभी आरोपियों ने उसे कार में बैठा लिया और फैक्ट्री तक छोड़ने का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता 25 जनवरी की सुबह अपने काम के लिए घर से निकली थी। पहले वह शिव मंदिर के पास ऑटो की तलाश में रुकी, लेकिन वाहन न मिलने पर पैदल रविदास मंदिर से अटरिया रोड की ओर चल दी। इसी दौरान कार संख्या UK 06 TA 8429 वहां रुकी और कार में बैठे दो युवकों ने उसे सिडकुल छोड़ने का झांसा दिया।
आरोप है कि आरोपियों ने युवती को सिडकुल क्षेत्र में घुमाया और विरोध करने पर एक आरोपी ने पीछे की सीट पर आकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपियों ने उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।
पीड़िता ने ट्रांजिट कैंप थाने में घटना की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सका। 27 जनवरी की रात ट्रांजिट थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने परशुराम चौक के पास एक फैक्ट्री के पास दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के नाम हैं: फुरकान (36 वर्ष), निवासी भोट, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश और राहुल दास (34 वर्ष), निवासी आदर्श कॉलोनी, रुद्रपुर, मूल निवासी गबिया सराई, माधोटांडा, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश। पुलिस ने कार से साक्ष्य जुटाए और फॉरेंसिक टीम ने सैंपलिंग की।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है और महिलाएं व युवतियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
