मुंबई एयरपोर्ट पर कई उड़ाने रद्द, अफ्रीकी महिला ने गुस्से में काउंटर पर चढ़कर एयरलाइन कर्मचारियों से मांगा जवाब, जमकर काटा बवाल, देखें

मुंबई: शुक्रवार को इंडिगो की कई उड़ाने रद्द हो गई जिसके चलते देशभर के हवाई अड्डों पर संचालन प्रभावित हुआ। इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर…

n691964567176501993791715ac8788ee33aff5882b3fbdf601a5801fb10caaa8b6b8861b4f4580e75a571f

मुंबई: शुक्रवार को इंडिगो की कई उड़ाने रद्द हो गई जिसके चलते देशभर के हवाई अड्डों पर संचालन प्रभावित हुआ। इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर एयरलाइन के काउंटर पर एक अफ्रीकी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में नजर आया कि महिला गुस्से में एयरलाइन कर्मचारियों से जवाब मांग रही थी।

बताया जा रहा है कि महिला की उड़ान अचानक रद्द कर दी गई थी। जब उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वह गुस्से में आग बबूला हो गई और काउंटर पर चढ़कर कर्मचारियों पर चिल्लाने लगी। वीडियो में अन्य यात्री भी परेशान दिखाई दे रहे थे।

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @ishalpatel.vj नाम के यूज़र ने “इंडिगो में देरी और यात्रियों की परेशानी” कैप्शन के साथ साझा किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ सामने आई हैं। जिसमें कई लोगों महिला के गुस्से की आलोचना की और कहा कि कर्मचारियों पर चिल्लाने से कोई फायदा नहीं होगा। वहीं कुछ ने उसकी स्थिति को समझते हुए सहानुभूति जताई और लिखा कि शायद उसके लिए यह उड़ान बहुत महत्वपूर्ण थी और अचानक रद्द होने से वह परेशान हो गई।

कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि इंडिगो अक्सर उड़ानों में देरी करती है और इसी वजह से महिला की इंटरनेशनल कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई। इसलिए उसका नाराज़ होना स्वाभाविक था और एयरलाइन को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए मुआवज़ा देना चाहिए।

https://www.instagram.com/reel/DR4o6AqjPt_/?igsh=MWwxMDhvb242aXpnaA==

Leave a Reply