shishu-mandir

सीता के वियोग में जहां तहां भटके राम

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

कनार्टक खोला में रामलीला जारी

हनुमान ने किया लंका दहन

Screenshot-5

अल्मोड़ा। रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला में सातवे दिन रामलीला में राम लक्ष्मण के द्वारा सीता की खोज , जटायु उद्धार , राम – हनुमान मिलाप , किष्किंधा प्रसंग , बाली – सुग्रीव युद्ध ,बाली वध , रावण- सीता संवाद , अक्ष कुमार वध और लंका दहन का मंचन किया गया। राम की पात्र का अभिनय कर रही विनीता बाफिला ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया।

new-modern
gyan-vigyan

सांतवे दिन की रामलीला का उदघाटन नगर के जाने माने व्यवसायी प्रकाश रावत और पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती शोभा जोशी ने द्धीप प्रज्वलित कर किया। अभिषेक रावत ने विशिष्ट ​अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। थे|
अपने संबोधन में प्रकाश रावत ने रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला द्वारा मंचित की जा रही रामलीला की प्रशंसा की और रामलीला कमेटी अध्यक्ष और पूर्व राज्यमंत्री बिट्टू कर्नाटक के प्रयासों की सराहना की।

पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती शोभा जोशी ने बेटियों द्वारा निभाए जा रहे पात्रों के अभिनय की बहुत सराहना करते हुए कहा कि आज के दौर में ऐसी सोच रखना बहुत आवश्यक है और इसके लिए उन्होंने कमेटी की प्रशंसा भी की|

युवा अभिषेक रावत ने युवाओ से नशे से दूर रहने और अपने जीवन में लक्ष्य लेकर कार्य करने की अपील की। कहा कि हमे मयार्दा पुरूषोत्तम राम के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शो को अपने जीवन में उतारना चाहिये।

IMG 20181018 WA0028
कमेटी के अध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनको प्रतीक चिन्ह देकर तथा अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया |

नन्ही मुन्नी बालिकाओ द्वारा प्रस्तुत कुमाउनी वंदना देवी भगवती मैया और कत्थक नृत्य पर आधारित हिंदी वंदना माँ सरस्वती शारदे का मंचन किया गया |
रामलीला के मंचन में विनीता बाफिला राम , कु. लता बाफिला लक्ष्मण , कु. दिव्या पाटनी सीता , श्री बिट्टू कर्नाटक लंकेश रावण, गौरव जोशी बाली , कमलेश बिष्ट ने सुग्रीव , दीप चंद्र कर्नाटक हनुमान , दक्ष कर्नाटक बाल हनुमान , जीतेन्द्र कांडपाल ने विभीषण के ​अभिनय से एक अलग छाप छोड़ी।

karnatak khola ramlila 2

इस मौके पर देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक , डा. करन कर्नाटक , हृदेश तिवारी , हेम जोशी , कपिल मल्होत्रा ,मनी नमन तिवारी, अनिल रावत , पूरन चंद्र जोशी , लीलाधर कांडपाल , मोहन चंद्र कर्नाटक, बद्री प्रसाद कर्नाटक , द्वीप चंद्र कर्नाटक,  रोहित शैली , अमित मल्होत्रा , बिपिन जोशी , प्रकाश सिंह मेहता , हरेंद्र नेगी , अंकित दुम्का, गौरव कांडपाल आदि मौजूद रहे।