सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब तथा भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला एवं 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर क्लब के 30 से अधिक सदस्यों ने राष्ट्रीय झंडे के साथ 26 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर मतदाता जागरूकता एवं राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया।
इस अवसर पर दौड़ के मार्ग सचिवालय परिसर से कुठाल गेट, शिवमन्दिर तक आना एवं जाने में क्लब के 72 वर्षीय एथलीट हर्ष मणि भट्ट एवं रूपचंद गुप्ता सहित क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी , महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, कोषाध्यक्ष दिनेश घींगा, गोदावरी रावत, रीता कौल श्रीमती निधि, भूपेंद्र सिंह, गजपाल सिंह, डीडी डालाकोटी, आरएस चौहान सहित 30 से अधिक धावक उपस्थित थे।
