जागरूकता: मतदाता दिवस पर सचिवालय एथलीट्स ने राष्ट्रीय झंडे के साथ पूरी की 26 किलोमीटर की दौड़

सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब तथा भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला एवं 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर…

Screenshot 2026 01 25 19 37 12 35 7352322957d4404136654ef4adb64504

सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब तथा भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला एवं 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर क्लब के 30 से अधिक सदस्यों ने राष्ट्रीय झंडे के साथ 26 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर मतदाता जागरूकता एवं राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया।


इस अवसर पर दौड़ के मार्ग सचिवालय परिसर से कुठाल गेट, शिवमन्दिर तक आना एवं जाने में क्लब के 72 वर्षीय एथलीट हर्ष मणि भट्ट एवं रूपचंद गुप्ता सहित क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी , महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, कोषाध्यक्ष दिनेश घींगा, गोदावरी रावत, रीता कौल श्रीमती निधि, भूपेंद्र सिंह, गजपाल सिंह, डीडी डालाकोटी, आरएस चौहान सहित 30 से अधिक धावक उपस्थित थे।

Leave a Reply