नैनीताल, 2 सितम्बर 2025
उत्तराखंड में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 3 सितम्बर को नैनीताल ज़िले में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। इसी को देखते हुए ज़िलाधिकारी वंदना ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए 3 सितंबर को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रो को बंद करने का आदेश जारी किया है।
📢 जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी रहेंगे बंद
नैनीताल के जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि बुधवार, 3 सितम्बर को ज़िले के सभी स्कूल (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इसमें सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी सभी स्कूल शामिल हैं। हालांकि यह आदेश एक ही जगह पर शैक्षणिक और आवासीय सुविधा वाले विद्यालयों में लागू नही होगा।
🌧️ क्यों लिया गया यह फ़ैसला?
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार देर रात से बुधवार तक ज़िले में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की आशंका है।
तेज बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है।
भूस्खलन और सड़कें बंद होने जैसी स्थिति भी बन सकती है।
👨🏫 शिक्षकों और स्टाफ के लिए निर्देश
हालाँकि छात्रों की छुट्टी रहेगी, लेकिन ज़रूरत पड़ने पर शिक्षकों और विद्यालय स्टाफ को स्कूल बुलाया जा सकता है।
