अभी अभी

स्कूल वैन चालक चार वर्षीय छात्र के साथ करता था अश्लील हरकतें , पुलिस ने किया गिरफ्तार

n544721826169666440284157319cbaa6afc40bb0aac19f7c5d937dfe59c88bc555a107a22673a65d069d36

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

चार वर्षीय छात्र के साथ स्कूल वैन चालक अश्लील हरकतें करता था , जिस पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून डालनवाला कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि डालनवाला के इसी रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल का छात्र काफी लम्बे समय से डरा सहमा रहता था। जिस पर कई बार छात्र के परिजनों ने उससे पूछने की कोशिश की लेकिन वह डर से कुछ बात बताता नही था। जिस पर छात्र को परिजनों ने काफी समझाया जिसके बाद छात्र ने बताया कि स्कूल वैन चालक उसके साथ अश्लील हरकतें करता हैं।

इतना ही नहीं बल्कि छात्र को किसी को कुछ भी बात बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता है। जिस पर छात्र के परिजनों ने वैन में आने वाले अन्य बच्चो से पूछताछ की तो उन्होंने भी बताया वैन चालक गलत हरकत करता है।

जिसके बाद परिजनों ने वैन चालक मोहम्मद सजवाज के खिलाफ कोतवाली डालनवाला में तहरीर दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदाम दर्ज किया। वही पुलिस ने आरोपी चालक को कर्जन रोड से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े   Big breaking almora - पू्र्व जिला पंचायत अध्यक्ष हुए बीजेपी में शामिल,जिंप सदस्य ने भी थामा भाजपा का दामन

Related posts

हफ्ते में छह दिन चलेगी गाजियाबाद से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा, सीएम रावत ने हिंडन एअरपोर्ट पर की औपचारिक शुरूआत

Newsdesk Uttranews

तो इको फ्रेंडली होगा अपना सचिवालय,बैठकों में प्लास्टिक के बोतलबंद पानी पर बैन, कर्मचारियों को भी प्लास्टिक बोतलों में पानी नहीं लाने के निर्देश

राज्य स्थापना दिवस पर जूनियर हाईस्कूल बागपाली कराएगा (online general knowledge competition) आँन लाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

Newsdesk Uttranews