सपनों के उड़ान कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाया रचनात्मक कौशल

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read

अल्मोड़ा : विद्यार्थियों में बौद्धिकता व सृजनात्मक शक्ति का विकास किए जाने के उद्देश्य को लेकर समग्र शिक्षा
अभियान के तहत में जिला स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जहां रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। वहीं अनेक प्रतियोगिताओं का भी
आयोजन किया गया। लोक गीत के प्राथमिक
वर्ग में लमगड़ा तथा जूनियर वर्ग में चौखुटिया
ब्लॉक ने बाजी मारी। इससे पहले राजकीय आदर्श इंटर कालेज के खेल मैदान में आयोजित इस लाभकारी कार्यक्रम
का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास
अधिकारी मनुज गोयल ने किया। उन्होंने कहा
कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित
होने वाला यह कार्यक्रम बेसिक संवर्ग के बच्चों
के लिए काफी लाभकारी होगा। उन्होंने बच्चों से
कहा कि खूब मेहनत से पढ़ाई कर भविष्य संवारें।
इस मौके पर विभिन्न वर्गों में प्रेक गीत, कविता
पाठ, सपनों के चित्र, निबंध, फैंसी ड्रेस, दीवार
पत्रिका के साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिता का| भी आयोजन किया गया। जिले के बेसिक संवर्ग के विद्यालयों के मध्य सर्वश्रेष्ठ विद्यालय प्रबंधसमिति प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें राजकीय
जूनियर हाईस्कृल छितार अव्वल रहा। इस मौके
पर वच्चों की ओर से शिक्षा को सुरुचिपूर्ण बनाने
के उद्देश्य को लेकर स्टॉल भी लगाए गए थे।
संचालन महेंद्र प्रकाश ने किया। इस मौके पर
मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी, समग्र
शिक्षा अभियान के जिला परियोजना अधिकारी
गृह साहव यादव, जिला समन्वयक डॉ. पी
कुमार, ओमप्रकाश समेत विभिन्न विकास खंडों
के विद्यालयों से पहुंचे शिक्षक व अभियान सेे जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

new-modern

बजेल के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन


अल्मोड़ा :- राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा मे जिला स्तरीय सपनो की उड़ान कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला धौलादेवी के बच्चों ने प्रतिभाग किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी महानानुभवो का मन मोह लिया ,बच्चों ने बहुउद्देश्यीय शैक्षिक स्टाल , स्वरचित कविता पाठ , व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नुकड़ नाटक मे प्रतिभाग किया ।
उपरोक्त कार्यक्रमो मे से हमारे छात्रों द्वारा स्वरचित कविता पाठ (खुशी खनी कक्षा 2) , प्रथम स्थान प्राप्त किया व ढेरो पुरस्कार प्राप्त किये , दीवार पत्रिका नवाचार में भी विद्यालय प्रथम आया ,सीडी व सीईओ ने बच्चों को ढेरों शुभकामनाएं प्रदान की व सभी प्रथम आये बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की और, अभिभावकों और अपने अध्यापकों का नाम रोशन करने को कहा ।

बजेला के इन बच्चों ने लिया भाग
1.खुशी खनी कक्षा 2 स्वरचित कविता पाठ मे प्रथम
2.दीवार पत्रिका मे प्रथम- सतीश प्रशाद , मनीषा , राहुल , सुमित, खुशी आदि मौजूद थे |