अभी अभी

Bageshwar- सपनों की उडान एवं बेटी बचाओं-बेटी पढाओं के तहत कार्यक्रम आयोजित

IMG 20211218 WA0007

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

बागेश्वर। 18 दिसम्बर, 2021- मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार, बागेश्वर में सपनों की उडान एवं बेटी बचाओं-बेटी पढाओं कार्यक्रम के तहत आज आयोजित कविता प्रतियोगिता, फैन्सी डे्रस, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान तथा पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के तीनों विकासखंड के स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिताओं से ही बच्चों की प्रतिभा निखरती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनकी इच्छा के अनुसार उन्हें ढाल सकते है, जिससे बच्चें अपने जीवन में तरक्की कर सकते है, इस तहर से कार्यक्रम के समय-समय पर होने से बच्चों में उत्साह बना रहता है। जिलाधिकारी ने कहा कि आज की प्रतियोगिताओं की बच्चों द्वारा उम्दा प्रदर्शन किया गया इस सब के पीछे जिसका भी सहयोग रहा है, चाहे वह शिक्षक हो या अभिभावक उन सभी को उन्होंने बधाई दी और कहा कि आगे भी जनपद में इस प्रकार के क्रियाकलाप होते रहे, ताकि बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा बाहर आये और वह देश व समाज का नाम रोशन करे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा रा0आ0प्रा0वि कपकोट के छात्र कृष्णा कपकोटी द्वारा कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान के संदर्भ में बेहतर प्रदर्शन करने पर 11 हजार रूपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार, बागेश्वर में अयोजित सपनों की उडान एवं बेटी बचाओं-बेटी पढाओं कार्यक्रम के तहत आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता प्राथमिकत स्तर में रा0आ0प्रा0वि0 पिंगलों की मान्सी यादव प्रथम, रा0प्रा0वि0 मेहलचौरा की दिव्या भट्ट द्वितीय, रा0आ0प्रा0वि0कपकोट की लावण्या विश्वास तृतीय, फैन्सी डे्रस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर में रा0आ0वि0कपकोट के कृष्णा कपकोटी प्रथम, रा0आ0प्रा0वि0 पिंगलों की आराध्या बिष्ट द्वितीय रा0आ0प्रा0वि0कपकोट की प्राजल ऐठानी तृतीय स्थान पर रही। फैन्सी डे्रस प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में रा0उ0मा0 माल्दे की काजल प्रथम, रा0उ0प्रा0वि0 अमसरकोट की कृतिका द्विती, रा0उ0प्रा0वि0 भतरौला की अंजलि आर्या तृतीय, कविता पाठ प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में रा0जू0हा0 माल्दे के दिव्यांशु प्रथम, रा0जू0हा0 भतरौला की अंजलि आर्या द्वितीय, रा0जू0हा0 गोलना की अक्षरा तृतीय, राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता पोस्टर व मॉडल में रा0आ0जू0हा0भतरौला के मेदास उपाध्याय प्रथम, रा0जू0हा0भगरतोला के कमल किशोर यादव द्वितीय स्थान पर रहे।

प्रेरक गीत प्रतियोगिता जूनियर स्तर में रा0आ0जू0हा0 पिंगलों की हिमानी थायत प्रथम, रा0जू0हा0 भतरौला की हिमानी आर्या द्वितीय, स्टॉल संयोजन प्रतियोगिता जूनियर स्तर में रा0जू0हा0 करूली के देवेश जोशी प्रथम, रा0जू0हा0 भतरौला की अंजलि आर्या द्वितीय, रा0जू0हा0 भगरतोला के ध्रुव गिरि तृतीय, बाल शोध मेला प्रतियोगिता जूनियर स्तर में रा0जू0हा0 भतडिया के दीपक सिह जीना प्रथम, रा0जू0हा0करूली की दीक्षा जोशी द्वितीय तथा रा0आ0जू0हा0 भतरौला के मनोज कुमार तृतीय, दीवार पत्रिका प्रतियोगिता प्राथमिक स्तर पर रा0प्रा0वि0 देवलखेत की गरिमा बिष्ट प्रथम, रा0आ0प्रा0वि0 बागेश्वर के दिव्यांशु आर्या द्वितीय, रा0आ0प्रा0वि0 कपकोट की नेहा कोरंगा तृतीय स्थान पर ही, वहीं दीवार पत्रिका प्रतियोगिता जूनियर स्तर में रा0जू0हा0भतडिया के हेमन्त सिंह जीना प्रथम व रा0जू0हा अमतौडा की वैशाल बिष्ट द्वितीय स्थान पर रहीं। विजेता प्रतिभागियों को जिलाधिकारी सहित अन्य लोगो द्वारा पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़े   भारतीय टीम में वापसी करना मेरे लिए खास : दिनेश कार्तिक

इस दौरान स्वीप टीम द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी, दुर्गा लाल वर्मा, कैलाश प्रकाश चंदोला, राजीव जोशी, सुरेश चन्द्र, हरेन्द्र सिंह नेगी ललित मोहन जोशी, वृक्षप्रेमी किशन सिंह मलडा, सहित तीनों विकास खंड के अध्यापक व छात्र-छात्रायें मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन आलोक पांडे द्वारा किया गया।

Related posts

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव —शुरूवाती रूझान में कांग्रेस 55 तो भाजपा 54 सीटों पर आगे

Newsdesk Uttranews

Almora- विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में मातृ सम्मेलन का हुआ आयोजन

editor1

​​ब्रेकिंग: वृद्ध व्यक्ति से दिनदहाड़े लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा: नगदी व कागजात भी किये बरामद

Newsdesk Uttranews