shishu-mandir

धूमधाम से मनाया गया सैंट लैमार्ट विद्यालय का वार्षिकोत्सव

उत्तरा न्यूज टीम
3 Min Read
शान्तिपुरी के सैंट लैमार्ट विद्यालय के वार्षिकोत्सव में रंगारंग प्रस्तुति देते बच्चे
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

शान्तिपुरी के सैंट लैमार्ट विद्यालय के वार्षिकोत्सव में रंगारंग प्रस्तुति देते बच्चे

saraswati-bal-vidya-niketan

रिर्पोट- मैडी मोहन कोरंगा

  • छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम

शान्तिपुरी। क्षेत्र सत्संग आश्रम के सैंट लैमार्ट सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में विद्यालय में कलर्स ऑफ उत्तराखंड स्लोगन पर विद्यालय का वार्षिकोत्सव धुमधाम से मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवभूमि व्यापार मंडल उत्तराखंड रिजनल सचिव नवीन वर्मा, प्रबंधक प्रमोद वर्मा, संरक्षक प्रेम सिह कोरंगा, पूर्व दर्जा दर्जा राज्य मंत्री डा0 गणेश उपाध्याय, प्रधानाचार्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि व्यापार मंडल उत्तराखंड रिजनल सचिव नवीन वर्मा ने कहा कि बिमारी की तरह बढ रहे नशे को रोकने के लिये हम सबको प्रयास करना पडेगा। बताया कि नशा हमें शारीरिक के साथ मानसिक रूप से भी कमजोर करता है। कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यालय की सुंदरता, बच्चों की प्रतिभा व अनुशासन एवं कार्यप्रणाली को दर्शाता है। वही प्रबंधक प्रमोद वर्मा ने कहा कि शिक्षा हमें समाजिक रूप से मजबूत कर जीवन में आगे बढने में सहायता प्रदान करता है। उन्होने विद्यालय के छात्र छात्राओं, विद्यालय स्टाफ व वार्षिकोत्सव में शिरकत करने वाले सौकडों अभिभावको, मेहमानो का आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व बच्चों ने परांपरागत वेशभूषा में आर्कषक व सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय की छात्रा अंसिका कर्नाटक ने ऐ मेरे वतन के लोगो गाकर भावविभोर कर दिया। कलर्स ऑफ उत्तराखंड, सेल फोन, सोशल मीडिया के प्रभाव, नैतिक मूल्यो की जानकारी के नाटक प्रस्तुत किये। वही विभिन्न प्रदेश कल्चर की सांस्कृतिक झलकियॉ झोला चाचारी, राजस्थानी, पंजाबी नृत्य की झलकियॉ की प्रस्तुत की गई। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रवीन पंत ने बच्चों के साल भर का रिपोटकार्ड को प्रस्तुत किया तथा कहा कि अगले सत्र से विद्यालय में एनसीसी का शुभारंभ व कराटे का भी प्रशिक्षण दिया जायेगां। वार्षिकोत्सव में आये मेहमानों, अभिभावकों ने वार्षिकोत्सव के कार्यक्रमों की जोरदार तालियों सराहना की।

वार्षिकोत्सव में उपस्थित अभिभावक व मेहमान

कार्यक्रम का संचालन हेड ब्यॉय यशवर्धन,कनिका बोरा, प्रेरणा पंत, निशा गोस्वामी, दीपक यादव अंजलि पांडा, हिमांशु पांडा, सुभांसी चन्दोला, ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान प्रबंधक प्रमोद वर्मा, प्रधानाचार्य नवीन पंत, उप प्रधानचाय्र ब्रजमोहन कुनियाल , प्राईवेट विद्यालय एसोसिएसन अध्यक्ष गोपाल बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री काग्रेस डा0 गणेश उपाध्याय, ग्राम प्रधानपति नारायण कोरंगा, विद्यालय संरक्षक प्रेम सिह कोरंगा, सुदर्शन बोरा, तारा कोरंगा, कमल दानू,, कलावती देवी, नैन सिह, लक्ष्मण सिह कोरंगा, दीलिप कोरंगा, राजेन्द सिह, ललित जोशी, दौपती कोरंगा, दीपा देवी, कैलाश जोशी, उमेश सिह,साक्षी बिष्ट, दिक्षा चंद, अर्पणा सिह, रंजना रावत, जशोदा रौतेला, विद्यालय स्टाफ, अभिभावक तथा विभिन्न क्षे़त्रीय विद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल थे।