सल्ट के विधायक महेश जीना की तबीयत बिगड़ी,एअर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेष शिफ्ट किया

भिकियासैंण/अल्मोड़ा:: सल्ट विधायक महेश जीना का बुधवार को अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया। उनकी स्थति देखकर डाँक्टरों की सलाह पर उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी…

Screenshot 2025 0430 175744

भिकियासैंण/अल्मोड़ा:: सल्ट विधायक महेश जीना का बुधवार को अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया।


उनकी स्थति देखकर डाँक्टरों की सलाह पर उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भिकियासैंण में भर्ती कराया गया। इसके बाद एयर एंबुलेंस ने इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स के लिए लिफ्ट किया गया।
बुधवार सुबह विधायक महेश जीना का अचानक बिगड़ गया।

उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण लाया गया। सीएचसी में डॉक्टरों ने विधायक का प्राथमिक उपचार किया।


इधर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमजद खान ने बताया उन्हें पेचिस और तेज बुखार की समस्या थी। इस कारण उनका पल्स रेट और शुगर लेवल बढ़ गया था। नागरिक चिकित्सालय रानीखेत से पहुंची डॉ. मोनिका शिवाली ने भी उनका परीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत आने लगी थी।

साथ ही घबराहट भी हो रही थी। इस कारण उन्हें एयरलिफ्ट करना पड़ा। लिफ्ट करने के लिए देहरादून से एयर एंबुलेंस पहुंची। प्रशासन की ओर से राममलीला मैदान के नजदीक तैयार किए गए अस्थाई हेलीपैड तक पहुंचाकर एयर एंबुलेंस की सहायता से ऋषिकेश एम्स ले जाया गया। यहां एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार रवि शाह, नायब तहसीलदार दिवान गिरी, चौकी इंचार्ज संजय जोशी आदि मौजूद थे।


इधर विधायक का स्वास्थ में अब सुधार है उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों को सोशल मीडिया में संदेश देकर बताया है कि उनके स्वास्थ में सुधार है।

Screenshot 2025 0430 175941