सल्ट हादसा अपटेड: घायलों में 10 माह की दुधमुहीं बच्ची भी

घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई 108 सेवा सल्ट से सहयोगी सुजीत सिंह की रिपोर्ट:- रामनगर से सल्ट चमकना को जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर…

घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई 108 सेवा

IMG 20181014 WA0169

सल्ट से सहयोगी सुजीत सिंह की रिपोर्ट:- रामनगर से सल्ट चमकना को जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिरी इस हादसे में एक महिला की मौत हो हई जबकि पांच घायल हो गए घायलों में एक 10 माह की बच्ची भी है|

IMG 20181014 WA0174
रामनगर से चमकना जा रहीं बुलोरो यूके- 19 – 0087 टैक्सी गाड़ी जो कि टूकरा के पास अनियंत्रित होकर लगभग 250 मीटर खाई में जा गिरी इसमें 6 लोग सवार थे। जिसमे सवार हेमा देवी पत्नि सुन्दर सिंह 35 की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि इसमें ड्राइवर गिरीश सिंह पुत्र गोविंद सिंह 32, सुन्दर सिंह पुत्र गोपाल सिंह, राजेंद्र सिंह पुत्र गुसाईं सिंह, ज्योती पुत्री राजेन्द्र सिंह, दिया पुत्री सुन्दर सिंह सभी ग्राम चमकना सल्ट के निवासी है घायल हो गए।
थानाध्यक्ष सल्ट हरीश प्रसाद पुलिस टीम के साथ राहत सामग्री लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को ग्रामीणों की मदद से सड़क तक लाए। सीएससी देवायल से डॉ सौरभ सिंह डॉ अक्षय जयराल और सुभाष सिंह मौके पर पहुंचे और जिसमे 3 घायलों को सीएससी देवायल और एक को निजी वाहन से रामनगर रेफर किया।108 सेवा तेल की कमी के कारण घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाई ।
इस घटना की सूचना ग्राम प्रधान टुकरा उमेश रिखड़ी ने दी और ग्रामीणों के साथ घायलों को सड़क तक लाने में सहयोग किया।

IMG 20181014 WA0170