सलमान खान की सुरक्षा में फिर सेंध, अपार्टमेंट में घुसने पहुंचे अलग-अलग वक्त पर दो लोग

Advertisements Advertisements सलमान खान की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है। मुंबई के बांद्रा इलाके में मौजूद उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट में…

n665350275174791473604594263fcf01439e678b557728c249c5a9ebbd3bbaa83d95139e8d0c9a0e8c33dd
Advertisements
Advertisements

सलमान खान की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई है। मुंबई के बांद्रा इलाके में मौजूद उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट में लगातार दो लोगों ने घर के अंदर घुसने की कोशिश की। पहले एक युवक ने और उसके बाद एक महिला ने सलमान खान के घर तक पहुंचने की पूरी कोशिश की।

पहली घटना 20 मई की शाम की है। एक युवक छत्तीसगढ़ से मुंबई पहुंचा था। उसने बिल्डिंग में घुसने के लिए वहां खड़ी एक कार के पीछे छिपकर अंदर जाने की कोशिश की। लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और गार्डों की नजर उस पर पड़ गई। उसे तुरंत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक की पहचान जितेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।

इस घटना के ठीक बाद एक और मामला सामने आया। 22 मई की सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक महिला सलमान खान की बिल्डिंग में घुस गई। महिला की पहचान ईशा छाबड़ा के रूप में हुई है। वह सीधे लिफ्ट एरिया तक पहुंच गई थी। हालांकि वहां मौजूद गार्डों ने उसे रोक लिया और तुरंत बांद्रा पुलिस को बुला लिया। इसके बाद महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि युवक सलमान खान से मिलने की जिद में था। पूछताछ में उसने कहा कि वह सिर्फ एक बार सलमान से मिलना चाहता था लेकिन पुलिस मिलने नहीं दे रही थी इसलिए वह छिपकर अंदर गया। जब ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने उसे अपार्टमेंट के पास घूमते देखा और वहां से हटने को कहा तो उसने गुस्से में अपना मोबाइल फोन फेंककर तोड़ दिया।

इसके बाद शाम करीब सात बजे वह दोबारा वहां आया और एक गाड़ी के पीछे छिपकर बिल्डिंग के अंदर घुसने की कोशिश की। लेकिन पहले से सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

सलमान खान की सुरक्षा को देखते हुए मुंबई पुलिस पहले से ही अलर्ट पर है। हाल ही में उनके घर के बाहर फायरिंग की घटना के बाद से सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। बावजूद इसके लगातार दो बार हुई ऐसी घुसपैठ ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।