shishu-mandir

सड़क के लिए 5 किमी की पैदल दूरी तय करते हैं मोरीपट्यूरी के लोग, भाजपा जिलाध्यक्ष को सुनाई व्यथा

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा:- लमगड़ा ब्लाँक के दूरस्थ गांव मोरीपट्यूरी गांव के लोगों को आज भी सड़क तक पहुंचने के लिए पाचं किमी की दूरी तय करनी पड़ती है, यही नहीं गांव व पंगराड़ी के बीच पुल नहीं होने से बरसात के दौरान खतरों से खेलकर आवागमन करना पड़ता है|
भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिह पिलख्वाल व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष पाण्डेय ने विकास खंड लमगड़ा के दूरस्थ गांव मोरीपटूयूरी का 5किमी पैदल चलकर भ्रमण किया जिसमें गांव के लोगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष पाण्डेय को गाँव की समस्या से अवगत कराया जिसमें गांव मे मोटर मार्ग का न होना एवं मोरीपटूयूरी एवं पंगराड़ी के बीच पुल का न होने की समस़्याओं को उठाया|


लोगों ने कहा कि बरसात के दिनों मे गांव के लोगों को बहुत दूर जाकर नदी पास करना पडता हैं।ओर जिसके कारण जानमाल का खतरा बना रहता हैं।भ्रमण मे मंडल अध्यक्ष हरीश कपकोटी, खीम बिष्ट , किशन अधिकारी, तारा बजेठा, डीके बजेठा, हेम पाण्डेय, लक्ष्मण मस्यूनी, गोविंद सिंह आदि मौजूद थे|