लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क बन रही जी का जंजाल, वाहन हो रहे दुर्घटनाग्रस्त

यहां देखिए वीडियो अल्मोड़ा- नगर में टेलीकाम कंपनी द्वारा केबव बिछाने के लिए खोदी गई सड़क लोगों की जान की दुश्मन बनने जा रही है,…

यहां देखिए वीडियो

देखिए दुकान में घुस रहे मलबे को हटाता दुकानदार
IMG 20190522 WA0023
लक्ष्मेश्वर के पास नाले में धंसी स्कूटी

अल्मोड़ा- नगर में टेलीकाम कंपनी द्वारा केबव बिछाने के लिए खोदी गई सड़क लोगों की जान की दुश्मन बनने जा रही है, कंपनी ने केबव बिछाने के लिए सड़क खुदान किया उसके बाद ना उसने नागरिकों के हितों की परवाह की और न लोनिवि विभाग को कोई फर्क पड़ रहा है, जिससे सड़क में आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं है| सभासद अमित साह मोनू ने बताया कि लक्षेमेश्वर क्षेत्र मे रोड में मलबा फैला पड़ा है, बार बार लोनिवि को बोला जा रहा हे लेकिन कोई भी कार्रवाई इनके द्वारा नहीं की जा रि है, बताया कि एक स्कूटी सवार भी कल इसमे गिर चुका है, दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है वह खुद मलबा हटाकर दुकान के लिए रास्ता बना रहे हैं| उन्होंने लोनिवि से जल्द सड़क की मरम्मत करने की मांग की है|

IMG 20190522 WA0018