एक वर्ष का सफर : हम अकेले ही चले थे जानि​ब- ए- मंजिल लोग आते गये कारवां बनता गया

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

1 वर्ष पूर्व अल्मोड़ा से उत्तरा न्यूज का सफर शुरू हुआ था। संसाधनों की कमी तो शुरू से थी ही और शुरूवात में केवल दो लोग ही इसकी टीम के साथ जुड़े थे। धीरे धीरे कदम बढ़ाते हुए इस पोर्टल ने ना केवल एक वर्ष का सफर पूरा किया बल्कि टीम का दायरा अब लगभग 2 दर्जन लोगों तक पहुंचा हैै। आप सभी चाहने वालों का प्यार और समर्थन ही है कि आज हमारे फेसबुक पेज को 4 हजार लोग लाइक करते है। वेबसाइट को अभी तक 8 लाख से अधिक लोग विजिट कर चुके है। यह आप सभी के प्रयासों का नतीजा है। इस एक वर्ष के सफर के दौरान हमने प्रयास किया कि सनसनीखेज सूचनाओं से बचा जाये और काफी हद तक हम सफल ही रहे है। न्यूज पोर्टल चलाने का हमारा उद्देश्य सही सूचनाओं को लोगो तक पहुंचाना रहा है। एक वर्ष का सफर पूरा करने के बाद अब और ज्यादा आगे जाने की चुनौती है। और इस चुनौती को हम आप सभी के सहयोग से पूरा करेगें ऐसा हमारा विश्वास है। सभी से निवेदन है कि अपनी फेसबुक आईडी से अपने सभी दोस्तों को उत्तरा न्यूज लाइक करने के लिये अनुरोध भेजे यदि सभी ऐसा कर सके तो यकीन मानियें हमारे फेसबुक पेज पर लाइक की संख्या हजारों नही लाखों में पहुंच जायेगी। इसके अलावा आज हमारे यूटयूब चैनल को भी सबस्क्राइब कर सकते है। यूटयूब चैनल

holy-ange-school

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/featured

ezgif-1-436a9efdef

को सबस्क्राइब और फेसबुक पेज https://www.facebook.com/uttranews/ को लाइक करें और रहे अपडेट

धन्यवाद
टीम उत्तरा न्यूज
आप सभी के सहयोग की आकांक्षी

Joinsub_watsapp