पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई को याद किया

उत्तरा न्यूज टीम
3 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ़/अल्मोड़ा, 16 अगस्त 2022-भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की चौथी पुण्य तिथि पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पिथौरागढ़ ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। जिला कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef


पार्टी के जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र वल्दिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में केएमवीएन के पूर्व अध्यक्ष केदार जोशी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि अपने राजनीतिक व सामाजिक जीवन में उन्होंने अलग ही छवि बनाई। पक्ष हो या विपक्ष किसी भी दल के लिए वह अछूते नहीं रहे।


कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत, महामंत्री महिमन कन्याल व बसंत जोशी, जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन, कृपाल सिंह, जिला मंत्री राजेश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र जोशी, प्रदेश कार्यकरणी सदस्य राकेश देवलाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता, सुभाष जोशी, धर्मानंद भट्ट, ललित पंत, भगवान बल्लभ पन्त, बबिता पुनेठा, प्रमिला बोरा आदि उपस्थित थे।

इधर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया ।


इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति की ऐसे वट वृक्ष थे जिनकी छांव में अनेक नेता आगे बढ़े ।


उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को बड़ा करने का काम अटल बिहारी वाजपेई द्वारा किया गया उनके नेतृत्व में देश में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी देश हित में परमाणु पोखरण विस्फोट कर महत्वपूर्ण निर्णय देश की सुरक्षा हेतु लिया।


भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आने वाला इतिहास हमेशा याद रखेगा अटल बिहारी वाजपेई एक ऐसे विद्वान पुरुष थे जो हर विषय पर अपनी पकड़ रखते थे उनके द्वारा लिखी गई कविताएं आज भी जीवन दर्शन को दर्शाती हैं और मनुष्य को निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।


श्रद्धांजलि देने वालों में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, जिला महामंत्री महेश नयाल, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, विनीत बिष्ट, नरेंद्र प्रसाद आगरी, संदीप सिंह भोज, हरीश कनवाल, नवीन बिष्ट ,आशीष कुमार, राजेंद्र प्रसाद, रवि कुमार, संदीप सैली , अजय वर्मा , कैलाश गुरुरानी, मनोज जोशी , दीपक वर्मा , आशीष कुमार किरण पंत, निशा बिष्ट , लीला बोरा ,लता पांडे, प्रेमा मेर, मीना नेगी, रेखा आर्य बबीता आर्य आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

Joinsub_watsapp