सेलापानी सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के लिए राहत राशि स्वीकृत,डीएम ने जल्द वितरण के निर्देश दिए

अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण तहसील अंतर्गत सेलापानी के पास विनायक–भिकियासैंण मोटर मार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक बस के सड़क से नीचे गिरने…

Screenshot 2025 1230 213744

अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण तहसील अंतर्गत सेलापानी के पास विनायक–भिकियासैंण मोटर मार्ग पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक बस के सड़क से नीचे गिरने से सात व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा 12 लोग घायल हुए।

यह वाहन संख्या यूके-07-पीए-04025 सार्वजनिक सेवा वाहन की श्रेणी में था।


घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अंशुल सिंह द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि नियमावली के अंतर्गत मृतकों के विधिक आश्रितों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, रामनगर से प्राप्त दुर्घटना जाँच आख्या के आधार पर कुल ₹14,00,000/- (चौदह लाख रुपये) की राहत धनराशि स्वीकृत की गई है। यानि प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की राहत‌ राशि दी जाएगी।


यह धनराशि उत्तराखण्ड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि, अल्मोड़ा से आरटीजीएस के माध्यम से तहसीलदार भिकियासैंण को उपलब्ध कराई गई, ताकि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार शीघ्र सहायता राशि वितरित की जा सके।


जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वितरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए तथा आवश्यक अभिलेख समय से उपलब्ध कराए जाएं।


जिलाधिकारी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों के पालन पर भी विशेष जोर देने की अपील की गई है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Leave a Reply