ई-श्रम कार्ड का अभी भी हो रहा है रजिस्ट्रेशन, जाने पूरी डिटेल

Advertisements Advertisements ई-श्रम कार्ड योजना के तहत पूरे देश में लाखों लोग अब तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इस योजना को लेकर अभी भी…

n66289835517463501475143d5857f1a8aeb46122ac9aef9df27f3084dee64aef199237ed98f173e3de2fce
Advertisements
Advertisements

ई-श्रम कार्ड योजना के तहत पूरे देश में लाखों लोग अब तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इस योजना को लेकर अभी भी अफवाह फैल रही है जिससे लोग भ्रमित हो रहे हैं।

हाल ही में खबर आई थी कि ई-श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन बंद हो गया है और जो लोग पंजीकरण कर रहे हैं, उन्हें कोई लाभ नहीं दिया जाएगा।

इसके अलावा यह भी कहा गया था कि 31 दिसंबर 2021 के बाद पंजीकरण करने वालों को कोई लाभ नहीं दिया जाएगा।
इन सभी सच्चाई को जानने के लिए ई-श्रम पोर्टल पर जाकर जांच करें। बताया जा रहा है कि पंजीकरण प्रक्रिया अभी भी चालू है।

हालांकि सर्वर में समस्याएं आ रही है यदि आपने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है तो फिर नजदीकी साइबर कैफे में जाकर या स्वयं ई-श्रम पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।


31 दिसंबर 2021 के बाद पंजीकरण कराने वाले भी योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसलिए, यदि आप इस योजना के लिए पात्र हैं, तो अवश्य पंजीकरण कराएं। वेबसाइट पर इस योजना से संबंधित और जानकारी उपलब्ध है।