हवालबाग के प्रतिष्ठित विद्यालय, ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी, में शिक्षकों की भर्ती शुरू हो गई है। यह सूचना स्कूल के प्रिसिंपल अशोक कुमार पंत ने दी। प्रिसिंपल पंत के अनुसार, स्कूल में प्राइमरी और जूनियर कक्षाओं के लिए अंग्रेजी विषय के टीचर का पद रिक्त है।अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो यह अवसर आपके लिए सुनहरा साबित हो सकता है।
भर्ती विवरण:
पद: अंग्रेजी विषय के टीचर (प्राइमरी और जूनियर)
अर्हता: बीएड के साथ सीटीईटी या यूटीईटी पास होना अनिवार्य
प्राथमिकता: हवालबाग, अल्मोड़ा क्षेत्र के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी
आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक अभ्यर्थी अपना बॉयोडाटा मेल आईडी g.v.c.a.hawalbagh@gmail.com पर भेज सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए प्रिसिंपल अशोक कुमार पंत से उनके मोबाइल नंबर 9927785233 पर संपर्क किया जा सकता है।